India China Relation: अमेरिका के 'टैरिफ टेररिज्म' के कारण चीन और भारत पर दबाव बढ़ा है, जिससे चीन भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, चीन की विश्वसनीयता पर संदेह बना हुआ है, खासकर सीमा विवादों और पाकिस्तान को हथियार सप्लाई के कारण। कूटनीति में स्थायी मित्र या दुश्मन नहीं होते, सिर्फ हित होते हैं। अमेरिका और चीन दोनों पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मोहरे की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा, नए साझेदार खोजने होंगे और आर्थिक-सामरिक शक्ति बढ़ानी होगी ताकि वह वैश्विक राजनीति में अपने हितों की रक्षा कर सके।
#China #pmmodichinavisit #scosummit2025 #pmmodi #xijinping
~HT.318~PR.250~ED.276~